Nainital-Haldwani News

कल गुजरात से काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी ट्रेन, ये रहा नया अपडेट

कल गुजरात से काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी ट्रेन, ये रहा नया अपडेट

हल्द्वानी: राज्य के प्रवासियों को ट्रेन से घर पहुंचाने के लिए सरकार तैयारी कर रही है। इस क्रम में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के प्रवासियों को गुजरात से लेकर एक ट्रेन लेकर आएगी। यह ट्रेन सूरत से चलेगी, जिसमें करीब 1200 यात्रियों को लाया जाएगा। इस बारे में उत्तराखंड पुलिस ने अपडेट दिया है। उत्तराखंड पुलिस ने इस जानकारी को अपने फेसबुक पेज पर डाला है।

उत्तराखंड पुलिस में डाली गई पोस्ट के अनुसार सोमवार को कल सूरत, गुजरात से कुमाऊं के जनपदों के लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी. जल्द ही अन्य राज्यों से प्रवासियों को राज्य में आया जाएगा। कुछ दिन पूर्व पुणे से ट्रेन चलने की जानकारी आ रही थी और इस बारे में भी उन्होंने जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि पुणे में हॉटस्पॉट के चलते वहां से ट्रेन के चलाने में रुकावत आ रही है। लेकिन वार्ता चल रही है जल्द ही पुणे से भी ट्रेन उत्तराखंड आएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 26 हजार प्रवासी सकुशल उत्तराखंड लाये गए हैं। आप सभी से अपील है कृपया धैर्य रखें! आप सभी को सकुशल उत्तराखंड लाया जाएगा।

https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/posts/2887322514687279
To Top