Uttarakhand News

कोरोना अपडेट: पंद्रह दिन में दो हजार से अधिक संक्रमित, दो जिलों में हालात खराब

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को 451 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना की दस्तक होने से अब तक, यह पहली बार है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में नए मामले आए हैं। नए मरीजों में प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा पुलिस, डॉक्टर, नायब तहसीलदार के साथ ही एसएसबी जवान भी शामिल हैं। स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि पिछले पंद्रह दिन में प्रदेश में दो हजार से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 5300 मामले आ चुके हैं। जिनमें 3349 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 1856 मरीज अभी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि 38 राज्य से बाहर जा चुके हैं। इसके अलावा 57 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 47 वर्षीय एक महिला की मौत बुधवार को एम्स ऋषिकेश में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला हाइपरथाइरॉयडिज़्म व सांस रोग से पीड़ित थी। उत्तराखंड में रिकवरी की तुलना में कोरोना संक्रमित मामले कई गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामले (एक्टिव केस) के करीब 58 प्रतिशत हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में हैं। कोरोना संक्रमित मामलों में हरिद्वार प्रदेश में दूसरे और सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है। वहीं, कोरोना मुक्त होने से चमोली जिला महज दो कदम पीछे है। 

प्रदेश में कोरोना काल के 130 दिन में संक्रमित मामलों ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैदान से लेकर पहाड़ तक कोरोना संक्रमण का असर दिखा है। मैदानी जिले हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और नैनीताल ही नहीं, पर्वतीय जिले अल्मोड़ा, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी जिले में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बुधवार को हरिद्वार में दो सौ से अधिक संक्रमित मामले मिलने से हरिद्वार जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आ गया है। जबकि सक्रिय मामलों में हरिद्वार पहले स्थान पर है। इसी तरह ऊधमसिंह नगर जिला संक्रमित मामलों में तीसरे और सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है। प्रदेश के कुल 1836 सक्रिय मामलों में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में 1064 मामले हैं। जो कुल सक्रिय मामलों का करीब 58 प्रतिशत है। 

To Top