Nainital-Haldwani News

उत्तराखंडः पहाड़ से तराई भाबर तक बदलेगा मौसम का मिजाज, 19 से 21 फरवरी तक बारिश के आसार


Nainital News: Weather Alert: Chances of rain: उत्तराखंड में प्रकृति और मौसम के अजब गजब रंग देखने को मिलते हैं। यहां कब बारिश हो जाए और कब धूप निकल आए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। फरवरी महीने के महज 10 दिन शेष बचे हैं लेकिन अब भी ठंड ने पीछा नहीं छोड़ा है। हालाकि सुबह के वक्त चटक धूप खिल रही है लेकिन दोपहर बाद ठंडी हवाएं लगातार सर्दी का एहसास करा रही हैं। इस बीच लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। आज से यानि 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। तराई क्षेत्र में 19 फरवरी से मौसम बदलेगा जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो नैनीताल जिले में 19 से 21 फरवरी तक कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। इस बार ठंड के सीजन में नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में न तो बर्फबारी हुई और न ही बारिश। इसका असर खेतीबाड़ी पर तो नजर आ ही रहा है। साथ ही झीलों और नदी-नालों का जलस्तर भी घट रहा है।

अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, हिमपात से संभावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने और संवेदनशील क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। एडीएम फिंचाराम चौहान ने बताया कि वर्तमान में जनपद के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं मध्यम बारिश, शीतलहर के साथ पाले की संभावना है। लोक निर्माण विभाग की ओर से हिमपात, भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी मशीनों एवं गैंग कर्मिकों की 24 घंटे तैनाती की तैयारी है।

पंतनगर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पिछले वर्षों तक दिसंबर के बाद से फरवरी तक कई बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता था और रुक रुककर बारिश होते रहती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा और पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार सुबह से बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश होगी। मैदानी क्षेत्रों में 19 और 20 फरवरी को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। अगले दो-तीन दिनों में 15 से 20 मिलीमीटर बारिश होने की उम्मीद है।

To Top