Sports News

बीसीसीआई ने युवा क्रिकेटर पर लगाया दो साल का बैन, लालच में कर दी बड़ी गलती

BCCI news:- साल 2023 में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। वर्ल्ड कप में खेले गए सभी मैचों में से टीम इंडिया को अब तक एक भी मैच में शिकस्त नहीं मिली है। लेकिन इस सब के बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा शनिवार को एक क्रिकेटर पर प्रतिबंध लगाने की खबर ने हाल ही में काफ़ी रफ्तार पकड़ ली है। बीसीसीआई द्वारा इस खिलाड़ी पर 2 साल का बैन लगा दिया है। खिलाड़ी द्वारा एक से अधिक जन्म प्रमाणपत्र जमा करने के कारण बीसीसीआई ने ये चौकाने वाला फैसला लिया है। इस फैसले के कारण अब खिलाड़ी को दो साल के लिए BCCI के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं बनाया जायेगा।

बताया जाए कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा पर कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैन कर दिया है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने शनिवार को अपने जारी किए हुए बयान में बताया कि जम्मू के क्रिकेटर वंशज शर्मा को अलग-अलग जन्मतिथि के साथ कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दो साल का बैन लगाया है। इस कारण वह बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।

बीसीसीआई ने 27 अक्टूबर से वंशज शर्मा पर ये बैन लागू कर दिया है। अब वे दो साल का बैन झेलने के बाद ही किसी भी स्तर के टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे। 2 साल की प्रतिबंध अवधि पूरी होने के बाद, वह केवल सीनियर पुरुष BCCI टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। बता दें कि भारतीय खेलों में खिलाड़ियों की उम्र में गड़बड़ी एक बड़ी समस्या है और बीसीसीआई समेत कई राष्ट्रीय खेल संघ अब इस के खिलाफ सख्त कारवाही पर उतर आए हैं।

To Top