Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के दो अस्पतालाें में भर्ती रही थी कोरोना संक्रमित महिला, सभी की होगी जांच !

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 52 पहुंच गई है जिसमें से 34 सही हो गई हैं। मंगलवार को तीन मामले सामने आए और सभी ऋषिकेश एम्स के रहे। एम्स से कुल 4 मामले सामने आ गए हैं, जिसमें से तीन स्टाफ है और एक मरीज। जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वह नैनीताल जिले के लालकुआं की रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका पहले इलाज हल्द्वानी और बरेली में हुआ। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं शहर के जिन-जिन हॉस्पिटल्स में महिला भर्ती थी वहां के कर्मियों व डॉकटर्स के सैंपल लिए जाएंगे। बताया गया है कि इस महिला के प्राथमिक व द्वितीयक संपर्क में आए लोगों की संख्या 80 के लगभग हो सकती है। जिसमें चिकित्सालय का स्टाफ भी शामिल है। इसके अलावा महिला के पति, बेटी व दामाद को डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

काेराना संक्रमित महिला को दो मार्च को ब्रेन अटैक हुआ था। जिसके उन्हें बृजलाल हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे विवेकानंद हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वहां से श्री राम मूर्ति हॉस्पिटल बरेली रेफर किया गया। 22 अप्रैल को सुबह करीब तीन बजे एम्स ऋषिकेश लाया गया। यहां उन्हें एम्स के यूरो वार्ड में भर्ती किया गया। महिला के संपर्क में कौन-कौन स्टाफ व लोग आए हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। संपर्क में आए स्वास्थ्य कर्मियों व लोगों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य की जांच कराने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। महिला के साथ उनके पुत्र और पुत्री आए हैं। दोनों एम्स की कैंटीन में ही खाना खाते थे।एम्स प्रशासन के मुताबिक न्यूरो वार्ड ब्लॉक को भी सील कर दिया है।

To Top