Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: लाखों की हेराफेरी कर कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालक फरार, ढाई हज़ार का ईनाम घोषित

हल्द्वानी: इस पीढ़ी से पिछली पीढ़ी तक की शिक्षा की सारी ज़िम्मेदारी विद्यालयों की होती थी। विद्यालयों को हमारे हिंदुस्तान में मंदिर समान माना जाता है तो गुरुओं को भगवान का दर्जा दिया जाता है। मगर जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही है। हालांकि पढ़ाने लिखने की ज़िम्मेदारी अब स्कूलों के साथ साथ कोचिंग संस्थान भी लेने लगे हैं। कई जगह ऐसा देखा गया है कि कोचिंग संस्थानों द्वारा पढ़ाई के नाम पर लूट हो रही है।

हल्द्वानी के कोचिंग सेंटर से आ रही एक खबर फिर एक बार इस तरह के संस्थानों को कठघरे में खड़ा करने पर मजबुर कर रही है। दरअसल यहां स्टाफ और शहर के लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले कोचिंग संचालक पर पुलिस ने 2500 रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। बता दें कि आरोपित लगभग सवा साल से फरार है। जानकारी के अनुसार उसने शहर के कई नामचीन लोगों को ठगा था।

यह भी पढ़ें: ATM कार्ड खोने पर तुरंत मिलेगा दूसरा कार्ड, हरिद्वार कुंभ में नहीं होगी आपको परेशानी

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के सपने की ओर देहरादून ने बढ़ाया एक और कदम, इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन शुरू

जजफार्म हल्द्वानी के रहने वाले सुमित शर्मा उर्फ गौरव वार्ष्णेय साईं इंस्टीट्यूट के नाम से छोटी मुखानी में कोचिंग संस्थान चलाते थे। इसी संस्थान की बदौलत उनकी जान पहचान शहर के नामचीन लोगों से थी। 28 अगस्त 2019 को उन्हीं की कोचिंग के टीचर विवेक ग्वासीकोटी ने उन पर 10 लाख का धोखाधड़ी का केस किया था। विवेक के अनुसार उन्होंने नकद और ऑनलाइन माध्यम से करीब 10 लाख रुपए सुमित को दिए थे। मुकदमा दर्ज होते से ही सुमित फरार है।

जब पुलिस की जांच बैठी तो पता चला कि कोचिंग संचालक ने शहर के अन्य लोगों से भी अनेकों माध्यमों से मोटी रकम ऐंठी थी। यहां तक की उधार में लाखों रुपये का फर्नीचर खरीद एक कारोबारी के पैसे भी मार लिए। धोखाधड़ी के मामले में सुमित ने संस्थान के अन्य लोगों को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने खासा तफ्तीश की मगर आज तक कुछ हाथ नहीं लगा। कुछ समय पहले खबरें आईं कि सुमित नेपाल में है। जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर 2500 का ईनाम घोषित कर दिया है।

बहरहाल संचालक के भाग जाने से कर्मचारियों को भी खासा मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। परेशानी ऐसे कि सुमित ने उनके खातों में भी पैसे डलवाए थे। पुलिस उनसे भी पूछताछ करने में लगी हुई है। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि फरार संचालक पर इनाम घोषित हो चुका है। पुलिस की टीम जल्द सुमित शर्मा को गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्राइमरी स्कूल को दिया ‘ एक्सप्रेस ‘ ट्रेन का रूप, बच्चे लेंगे पढ़ाई के साथ रेलवे का लुत्फ

यह भी पढ़ें: नड्डा पर बंगाल में हुए हमले की सतपाल महाराज ने की कड़ी निंदा, हरकत को बताया कायराना

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बेटी ने माता-पिता को घर से निकाला,मकान और 23 लाख रुपए की भी की धोखाधड़ी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 20 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन, नैनीताल जिले में 39 कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनेंगे

To Top