Uttarakhand News

रफ्तार फिर बनी मौत कारण, खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौत

देहरादून: तेज रफ्तार पिकअप के 200 मीटर खाई में गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खबर के अनुसार खटांबा से चकराता की ओर आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।  इस हादसे में चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला।

एनडी तिवारी की अस्थियां गंगा में की गई विसर्जित, दिल्ली में होगा पीपलपानी

खबर के अनुसार पिकअप वन निगम की लकड़ी का ढलान कर खटांबा से चकराता की ओर आ रही थी। इसी दौरान राजस्व क्षेत्र खडबा क्षेत्र में शाम करीब सात बजे लोडर पिकअप खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद राजस्व पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उत्तराखण्ड सीनियर महिला टीम के चयन से पहले सामने आई बड़ी खबर, जल्द होंगे ट्रायल

मृतकों की पहचान जावेद खान (26) वर्ष पुत्र याकूब अली निवासी अंबाडी विकासनगर, नंदलाल खत्री (42) वर्ष पुत्र तुला राम खत्री निवासी सारणी नायली त्यूनी, अतर सिंह चौहान (38) वर्ष पुत्र शीशराम चौहान निवासी किस्तूल त्यूनी के रूप में हुई है। राजस्व उप निरीक्षक पुलिस गुलशन हैदर ने बताया की हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।

बनबसा नगर पंचायत के लिए भाजपा ने विमला साजवाण पर दिखाया भरोसा, मिला टिकट

To Top