Uttarakhand News

उत्तराखंड के लिए अमिताभ बच्चन करेंगे गुजरात वाला काम, सरकार का नया प्लान तैयार

हल्द्वानी: सदी के महानायक की पद्वी से विश्वभर में प्रचलित महान अभिनेता अमिताभ बच्चन अब उत्तराखंड के पर्यटन को भी दुनियाभर में चमकाते नज़र आएंगे। अमिताभ एक मशहूर अभिनेता होने के साथ साथ अपनी आवाज़ के लिए भी खासा मशहूर हैं। इतनी ही नहीं जिस तरह से उन्होंने गुजरात के पर्यटन को एड के माध्यम बढ़ावा दिया है वो झलकाता है कि देश-दुनिया में उनका क्या रुतबा है। बच्चा बच्चा ‘कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में’ जैसी टैगलाइन को याद करता है।

अब उत्तराखंड सरकार ने अमिताभ बच्चन से राज्य का प्रमोशन करवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि जिस तरह से अमिताभ ने गुजरात का पर्यटन संभाला और संवारा था। ठीक उसी तरह अब वे उत्तराखंड की टूरिस्ट गतिविधियों अथवा स्थानों को प्रसिद्ध करते नज़र आएंगे। इस बात की पुष्टि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में 11 वर्षीय इशिता ने गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दिया चंदा

यह भी पढ़ें: तीसरी बार महिला ऑफिसर ने संभाली नैनीताल की कमान,SSP ने साझा किया अपना प्लान

मदन कौशिक की माने तो शुक्रवार को संपन्न हुई मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार उत्तराखंड के पर्यटन को टीवी सीरियल के माध्यम से देश-दुनिया में पहुंचाया जाएगा। वो कहते हैं ना कि जो चीज़ दिखती है, वही बिकती है। जी, बिल्कुल उसी तरह अब उत्तराखंड को एक टीवी शो के माध्यम से प्रचलित करने की तैयारी है। जिसको होस्ट करने की ज़िम्मेदारी अमिताभ बच्चन के कंधों पर रहेगी।

आपको बता दें कि इस शो का नाम ‘स्वर्ग में 100 दिन’ होगा और इस शो को न्यूज, एंटरटेनमेंट चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। यह फैसला मुख्य रूप से राज्य की तरफ और भी पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने की कड़ी में अहम साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी MBPG कॉलेज में शुरू हुए एडमिशन, सीटों से आगे निकली आवेदनों की संख्या

यह भी पढ़ें: कोई कमी नहीं छोड़ रहा नैनीताल जिला प्रशासन, 18 जनवरी को दस बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

मदन कौशिक ने और भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये शो उत्तराखंड में टूरिज्म के विकास के लिए चलाया जाएगा जिससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। जानकारी के मुताबिक इस शो को बनाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी जंपिंग टोमेटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी दी है। वहीं इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 12.81 करोड़ रुपए का बड़ा बजट बनाया गया है।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन गुजरात के अलावा भी कई राज्यों के पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर चुके हैं। कई राज्य सरकारों ने उनसे प्रचार प्रसार करवाया है। जिसके कारण सभी प्रदेशों के पर्यटन को खासा फायदा भी मिला है। अब देखना यह होगा कि अमिताभ यहां कैसा जोदू बिखेरने में कामयाब होते हैं। लाज़मी है कि पर्यटन बढ़ेगा तो लोगों को रोजगार के मौके भी अधिक मिलेंगे, जो कि एक बेहतर बात होगी।

यह भी पढ़ें: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल:शिक्षा प्रकोष्ठ ने दर्ज की शानदार जीत

यह भी पढ़ें: सफल रहा वैक्सीनेशन का पहला दिन, नैनीताल जिले में 179 हेल्थ वॉरियर्स को लगा टीका

To Top