Jobs

युवाओं के लिए अच्छी खबर, CAG में आईं दस हज़ार से ज़्यादा भर्तियां, तुरंत करें अप्लाई

नई दिल्ली: युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आया है। कम्प्ट्रोलर और ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (सीएजी) ने ऑडिटर और एकाउंटेंट के करीबन दस हज़ार से भी अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसमें उत्तराखंड से 160 पद भरे जाने हैं। जो उम्मीदवार अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें 19 फरवरी से पहले आवेदन करना पड़ेगा। आपको बता दें कि 19 फरवरी 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

इन पदों पर भर्ती के लिए सीएजी ने 27 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप अगर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको cag.gov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

यह भी पढ़ें: वाह रे प्यार,बिल्ली के लिए बेंगलुरु से नैनीताल पहुंचा कपल,खर्च हुए ढाई लाख रुपए

यह भी पढ़ें: नैनीताल: ग्रामीणों की परेशानी डीएम ने हल कर दी,राशन कार्ड के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं

इन पदों पर सेलेक्शन CAG द्वारा आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जो कैंडिडेट परीक्षा पास कर लेंगे वही उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाएंगे। कम्प्ट्रोलर और ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया के द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि कुल 10,811 पदों में से 6,409 पद ऑडिटर के लिए हैं और 4,402 पद एकाउंटेंट के लिए। साथ ही नोटिस में राज्यों के हिसाब से इन पदों का विभाजन भी दिया गया है।

उत्तराखंड की बात करें तो यहां के लिए कुल 160 पदों के लिए सीएजी ने भर्ती निकाली है। जिसमें से 70 पद ऑडिटर और 90 पद अकाउंटेंट के लिए हैं।

आवेदन करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें

1. आधिकारिक वेबसाइट cag.gov.in पर जाएं

2. होमपेज पर जाकर ‘Employee Corner’ वाले लिंक को क्लिक करें

3. इसके बाद ‘ओपनिंग’ को ढूँढ कर उसपर क्लिक करें

4. फिर जो पेज खुलेगा, वहां अफने सभी डिटेल्स दर्ज करें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था पर लटकी तलवार, कर्मचारियों ने कहा इंसाफ नहीं तो काम नहीं

यह भी पढ़ें: ICC ने मोहम्मद नावेद और शाईमन अनवर बट पर लगाया लाइफ बैन, दोनों ने किया था मैच फिक्स

जब यह सब हो जाएगा तो आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फॉर्म की हार्डकॉपी अपने पास रखनी होगी। जिसे बाद में नीचे दिए पते पर भेजना होगा :-

श्री वीएस वेंकटनाथन, सहायक कैग (एन), O / o कैग ऑफ इंडिया, 9, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली – 190124

अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी

1. कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना ज़रूरी है

2. आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है

3. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी

अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सल्ट पहुंचकर सीएम ने अपने साथी को दी श्रद्धांजलि, सपना पूरा करने का किया जनता से वादा

यह भी पढ़ें: देहरादून में सनसनीखेज वारदात,बेटे और बहु ने मां को उतारा मौत के घाट,बचने के लिए रची कहानी

To Top