Sports News

देहरादून: अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट पर निंबस क्रिकेट एकेडमी का कब्ज़ा

देहरादून: स्वर्गीय इंदरी देवी असवाल मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब निंबस क्रिकेट एकेडेमी देहरादून ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में निंबस क्रिकेट एकेडमी ने आयुष क्रिकेट एकेडमी को 39 रनों से हराकर जीत हासिल की।

शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला निंबस क्रिकेट एकेडमी और आयुष क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें निंबस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान राहुल कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निंबस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवरों में 231 रन बनाए। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन (61) देवेश लांबा ने बनाए। इसके अलावा हर्षवर्धन ने 43 और कप्तान राहुल ने 36 रनों की पारी खेली। आयुष क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाज़ी में अभिनव पंत ने तीन विकेट लिए और नितिन बिष्ट ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी,देशी ठेके में भी मिलेगी अंग्रेजी बियर

यह भी पढ़ें: हो गया फैसला,उत्तराखंड के निजी व सरकारी स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष क्रिकेट एकेडमी की टीम 192 रनों पर ही ढेर हो गई। बता दें कि आयुष क्रिकेट एकेडमी की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 144 रनों की बढ़ी साझेदारी की थी। मगर निंबस क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज़ों के सामने आयुष क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज़ों की ज़्यादा नहीं चल सकी।

बल्लेबाज़ी करते हुए आयुष क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 47.2 ओवरों में ही 192 रन पर अपने सारे विकेट खो दिए। आयुष क्रिकेट एकेडमी की ओर से दोनों ही ओपनरों ने सर्वाधिक रन बनाए। आदित्य ने 77 रनों की पारी खेली तो रक्षित ने 59 रन बनाए थे। 144 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद महज़ 48 रनों के अंदर आयुष क्रिकेट एकेडमी की टीम ढेर हो गई। निंबस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रतीक नारंग ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए। इसके साथ ही प्रियांशु, आदी और मो. सैम ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक खत्म,उत्तराखंड में प्लास्टिक हुआ बैन, 5 लाख तक का जुर्माना लग सकता है

यह भी पढ़ें: फिर से अस्तित्व में आएंगे लेटर बॉक्स,कर्मचारियों और चिट्ठी का हिसाब रख रहा है विभाग

इसी तरह से निंबस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने आयुष क्रिकेट एकेडमी की टीम को 39 रनों से हराकर स्वर्गीय इंदिरा देवी असवाल मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीत लिया। बता दें कि फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा को बुलाया गया था।

मैच खत्म होने के बाद महिम वर्मा द्वारा निंबस क्रिकेट एकेडमी को विजेता ट्रॉफी सौंपी गई। जिसके साथ ही कई पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। आपको बता दें कि मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब आयुष क्रिकेट एकेडमी के कप्तान आयुष देशवाल को दिया गया। पूरे टूर्नामेंट का बेस्ट बोलर निंबस क्रिकेट एकेडमी के मो. सैम को मिला। उन्होंने कुल मिलाकर 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा आयुष क्रिकेट एकेडमी के आदित्य नैथानी को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें: IOCL में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

यह भी पढ़ें: नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले में 8 पुलिसकर्मियों के किए तबादले,लिस्ट देखें

To Top