Dehradun News

कोरोना: महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए जारी हुए निर्देश

उत्तराखंड:कोरोना: महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए निर्देश जारीकोरोना के नए वैरिएंट का असर, तीन राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए जारी निर्देश

देहरादून: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत कोहराम मचाया। पहली लहर के मुकाबले अधिक मौतें हुईं, ऑक्सीजन का संकट आया, बेड की किल्लत हुई। मगर किसी तरह अब प्रकोप पहले से कम हुआ है। लिहाजा अब नए वैरिएंट ने नाक में दम करना शुरू कर दिया है। जिसके मद्देनज़र सरकार ने तीन राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों पर नज़र रखी जाएगी। खासकर हवाई जहाज के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों की शत-प्रतिशत कोरोना जांच की जाएगी। लाजमी है कि सरकार इस वैरिएंट को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना नहीं चाहती।

यह भी पढ़ें: मधुर होगा उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश का सफर, इन मार्गों पर होगा सुधारीकरण

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में करीब 80 हज़ार रुपए की स्मैक के साथ दो छात्र गिरफ्तार, जानें मामला

इसके अलावा टीकाकरण की गति बढ़ाने को लेकर देहरादून जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाइल टीमें तैनात की जाएंगी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ये निर्देश डीएम द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई कोविड-19 समीक्षा बैठक में दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला को निर्देशित किया कि दिए कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल से आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों की सख्ती से कोरोना जांच की जाए। गौरतलब है कि तीनों ही राज्यों में इस वैरिएंट के मामले पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने दिया हिंट, एक जुलाई से खुल सकते हैं सभी स्कूल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक कॉल से होगा बुजुर्गों की हर समस्या का समाधान, जारी हुई हेल्पलाइन

यह भी पढ़ें: हफ्ते में तीन दिन आम जनता से मिलेंगे CM तीरथ सिंह रावत, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें: नैनीताल: गहरी खाई में गिरी कार, चालक समेत बाल-बाल बचा पूरा परिवार

To Top