Uttarakhand News

उत्तराखंड: यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर आया बड़ा अपडेट, इन छात्रों को मिलेगा प्रमोशन

उत्तराखंड:प्रथम व अंतिम वर्ष के अलावा केवल ये छात्र देंगे परीक्षाएं,बाकी सब प्रमोट होंगे

देहरादून: प्रदेश के विश्वविद्यालयों के समस्त छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। परीक्षाओं पर पैनी नज़र लगाए बैठे छात्रों के लिए यह अपडेट खास है। दरअसल उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में ये तय हुआ कि यूनिवर्सिटी प्रथम व अंतिम वर्ष के साथ ही केवल प्रथम व अंतिम सेमेस्टर की कक्षाओं के लिए ही परीक्षाएं कराएगी। बाकी बचे समस्त छात्रों को पिछले साल की तरह ही प्रमोट कर दिया जाएगा।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर तमाम विवि से जुड़े प्रबंधन, शिक्षकगण व छात्रों की नज़रें हैं। इस वक्त कोरोना की गति कम हुई है तो स्थगित हुई परीक्षाओं को लेकर किसी भी तरह का अपडेट कभी भी आ सकता है। इसी क्रम में डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में सभी विवि के कुलपतियों और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ परीक्षा की तैयारियों पर विचार विमर्श किया।

बैठक में ये फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय खोले जाने के संबंध में सरकार जल्द ही निर्णय लेगी। साथ ही छात्रों के लिए कॉलेज खोले जाने से पहले शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए कॉलेज खोला जाएगा। बकायदा इसके लिए अगले हफ्ते विवि के प्रतिनिधियों से बैठक की जानी है। इसके अलावा ये भी निर्णय लिया गया कि प्रथम व अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के अलावा बाकी सभी कक्षाओं के छात्रों को पहले की तरह ही प्रमोट किया जाएगा।

यह भी पढें: हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सुमित हृदयेश,मां के सपने को करेंगे पूरा

यह भी पढें: लोहाघाट की प्रियंका बनी भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर

यह भी पढें: स्नेह राणा ने टेस्ट में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू,बनी उत्तराखंड की दूसरी खिलाड़ी

यह भी पढें: उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

यह भी पढें: हल्द्वानी: लुटेरी दुल्हन ने 22 साल की उम्र में की पांचवी शादी, फिर लाखों का लगाया चूना

यह भी पढें: उत्तराखंड: कृष्णा रावत को बधाई दें, सेना में शामिल हुआ छोटे से गांव के किसान का बेटा

To Top