National News

पीएम मोदी का गंभीर को पत्र ,छिपी आवाज में बोल दी बड़ी बात

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में से एक गौतभ गंभीर ने 4 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। गंभीर के इस कदम के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने उन्हें बधाई दी। वहीं भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टी-20 और विश्वकप 2011 में गंभीर की मैच जिताऊ पारी को पूरा देश याद कर रहा है।

चंपावत: सरपंच की हत्या से फैली सनसनी, आखिरी बार बेटी से फोन पर बोली थी ये बात

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतम गंभीर को पत्र लिखा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में गंभीर को अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद कहा। पीएम  मोदी ने टी20 विश्व कप 2007 और एकदिवसीय विश्व कप 2011 में भारत को चैम्पियन बनाने में गंभीर के योगदान का विशेष उल्लेख किया। शुरूआती पंक्तियों में कहा, ” मैं भारतीय खेलों में आपके योगदान के लिए बधाई देने के साथ शुरूआत करना चहूंगा। आपके यादगार प्रदर्शनों के लिये भारत हमेशा आभारी रहेगा। इसमें कई ऐसे प्रदर्शन थे जिसने देश को ऐतिहासिक जीत दिलायी।”

फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग खत्म, देवभूमि की जनता के लिए जॉन ने बोली ये बड़ी बात

पीएम मोदी के इस पत्र का गंभीर ने सोशल मीडिया पर रिप्लाई दिया। गंभीर ने अपने ट्विटर खातसे पर साझा करते हुए कहा ” इन शब्दों के लिए शुक्रिया। यह देशवासियों के समर्थन और प्यार के बिना संभव नहीं होता। मेरी सभी उपलब्धि देश के नाम।” गंभीर ने इस पोस्ट में मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग भी किया। प्रधानमंत्री ने गंभीर के देश के प्रति गंभीर के जूनून की तारीफ की।

नहीं थम रहा है बागेश्वर एक्सप्रेस का कहर ,फिर किया विरोधियों का बुरा हाल, ये है नया कारनामा

उन्होंने कहा, ”मुझे यकीन है कि अपकी यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी रही होगी लेकिन आपने समर्पण और दृढ़ता से देश के लिए खेलना सुनिश्चित किया। आप कम समय में ही एक भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज के रूप में उभरे, जो अक्सर टीम को शानदार शुरूआत दिलाता था।” पत्र में मोदी ने कहा, ” जिस दृढ़ता और स्पष्टता से आपने अपनी बात रखी खासकर भारत की एकता और अखंडता से जुड़े मुद्दों पर, उससे आप विभिन्न तबके के लोगों के चहेते बने।”

उत्तर प्रदेश में चमका हल्द्वानीं का आर्यन जुयाल ,सीके नायडू में जड़ा लगातार दूसरा शतक

 

मोदी ने यह भी कहा, ” जब आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, तो आपके शुभचिंतक काफी निराश हो गये। लेकिन इस निर्णय से एक नहीं बल्कि आपके जीवन की कई दूसरी पारियां शुरू होगी। आपके पास अन्य पहलुओं पर काम का समय और अवसर होगा जिसके लिए पहले आपको समय नहीं मिल रहा था।”

फिर ऊंचा हुआ अपने शहर का नाम, हल्द्वानी का पीयूष एयरफोर्स में बना अधिकारी

पीएम  के पत्र को राजनीतिक दृष्टि से भी देखा जा रहा है। लोग पीएम मोदी के इस पत्र को गंभीर को राजनीति में एंट्री के तौर पर देख रहे है। भविष्य का कुछ पता नहीं लेकिन गंभीर राजनीति में आने के प्रश्न पर इंकार कर चुके हैं।

To Top