Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में बनेगा आधुनिक फुटबॉल ग्राउंड, ये रहेंगी खास विशेषताएं

हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में बनेगा फुटबॉल ग्राउंड, ये रहेंगी विशेषताएं

हल्द्वानी: शहर व आसपास के खिलाड़ियों के लिए बहुत बढ़िया खबर सामने आई है। नगर में स्थित मिनी स्टेडियम में बेहतर फैसिलिटी वाला फुटबॉल ग्राउंड तैयार किया जाएगा। ये काम खेल निदेशालय की ओर से किया जाना है। लाजमी है कि इससे खिलाड़ियों को अभ्यास भी बेहतर मिलेगा और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी अच्छे ढंग से होगा।

हल्द्वानी या पास के सटे क्षेत्रों की भी बात करें, तो कई खिलाड़ी दिखते हैं, जिनमें आगे जाने की प्रतिभा है। मगर इनके लिए नियमित बेहतर अभ्यास मिलना बेहद ज़रूरी है। इसी के दृष्टिगत नैनीताल रोड स्थित मिनी स्टेडियम में फुटबाल मैदान प्रस्तावित किया गया है।

साढ़े चार हेक्टेयर में फैले मिनी स्टेडियम में यह अत्याधुनिक ग्राउंड बन जाने के बाद आसानी से खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। करीब 50 लाख रुपए के खर्च से होने वाले कार्य कई चरणों में किए जाने हैं। बता दें कि कार्यवाही अभी प्रक्रिया में है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने रोकी एंफोटेरिसीन-बी इंजेक्शन की खरीद,हैरान कर देगा कारण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:हाईस्कूल का नतीजा 9वीं के अंकों पर होगा निर्भर, विभाग ने लिया फैसला

जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली के अनुसार खेल सुविधाओं की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि वर्तमान समय की सबसे बड़ी दिक्कत मैदान में पानी भर जाना है। जिसे दूर किया जाएगा। इसके साथ घास की स्थिति भी अच्छी नहीं है।

सहायक खेल निदेशक, देहरादून नीरज गुप्ता ने बताया कि मैदान में ड्रेनेज सिस्टम, पुरानी मिट्टी की जगह नई मिट्टी डालने का काम, पानी छिड़काव के लिए इरीगेशन सिस्टम आदि का काम होना है। बताया कि हल्द्वानी में फुटबाल मैदान तैयार किया जाना है। जिसमें मानकों के आधार पर अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जल्द शुरू हो सकती हैं ऑफलाइन कक्षाएं, तैयारी शुरू

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब इस रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें,दस रुपए न्यूनतम किराया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोजी-रोटी को तरस रही 24 गोल्ड मेडल जीत चुकी देश की पहली दिव्यांग शूटर

यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी!

To Top