Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के पार्कों को मिलेगा न्यू लुक, 14 पार्क होंगे ओपन Gym और चिल्ड्रन पार्क में तब्दील

हल्द्वानी: शहर हल्द्वानी के सुंदरीकरण को ले कर नई तैयारियां सामने आई हैं। दरअसल शहर के पार्कों को ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्कों के रूप में तब्दील किया जाना तय हुआ है। बता दें कि नगर निगम प्रशासन चाहता है कि पार्कों को अधिक संदर और आधुनिक बनाने का यह कार्य छह महीनें में पूरा हो जाना चाहिए। इसके लिए निगम खासा तेज़ और महत्वपूर्ण कदम भी उठा रहा है। जानकारी के अनुसार इसी मंगलवार को समस्त कार्यों के लिए तकनीकी बिड हुई। जिसके लिए तीन फर्मों ने क्वालीफाई कर लिया है। कार्यों के लिए टेंडर प्रगति अभी गतिमान है।

कुल मिला कर शहर के 14 पार्कों में सुंदरीकरण का काम होना है। 14 में से लगभग पांच पार्कों को ओपन जिम में तब्दील किया जाएगा और साथ ही इनमें बच्चों के खेलने के लिए तरह तरह के झूले लगाए जाएंगे। इसके अलावा चार पार्कों को पूरी तरह से ओपन जिम के रूप में विकसित किया जाएगा। बचे पांच पार्कों को पूरी तरह से चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जांच के बिना ही पकड़ा दी गई कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट, दिल्ली के व्यक्ति ने लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर से दिल्ली रवाना हुई बस को बिलासपुर से भेजा गया वापिस, किसानों का आंदोलन जारी

नगर निगम का मानना है कि पार्कों के नवीनीकरण का काम छह महीने में पूरा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक इससे संबंधित कार्यों के लिए डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। यह डीपीआर लगभग 4.95 करोड़ की है। चूंकि यह काम अनुभव मांगता है, इसलिए तकनीकी बिड में मेरठ व दिल्ली की फर्मों ने भी आवेदन किया था।

चिल्ड्रन पार्क में तब्दील किए जाएंगे हिल्स व्यू कालोनी लोहरियासाल मल्ला (वार्ड 39), नानतिन पार्क सिद्धेश्वर विवाह (वार्ड 54), सतीश कालोनी जेल कंपाउंड (वार्ड 17), जगदंबा नगर (वार्ड 8), पूर्णागिरि पार्क (वार्ड 6) के पार्क। ओपन जिम में बदले जाएंगे उषा रूपक कालोनी (वार्ड 42), कोरंगा निवास के पास (वार्ड 54), गोकुल धाम सोसायटी धान मिल के निकट (वार्ड 54), गणपति विहार (वार्ड 54) के पार्क।

इसके अलावा भगवानपुर तल्ला आदर्श कालोनी (वार्ड 41), जीना बैंक्वेट हाल के सामने निकट चंबल पुल (वार्ड 46), स्व. नंदन सिंह पार्क हीरानगर (वार्ड 17), डा. भीमराव आंबेडकर पार्क दमुवाढूंगा (वार्ड 36), काठगोदाम इंटर कालेज (वार्ड 1) के पार्क ओपन जिम के साथ चिल्ड्रन पार्क में विकसित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: नए साल से दस फीसदी महंगा हो जाएगा उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इलाज, जानिए नई दरें

यह भी पढ़ें: कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर बना Eco ब्रिज हो रहा है विदेशी मीडिया में वायरल, रामनगर वन विभाग का कमाल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोडवेज ने टिकट मशीन से हटाया सांसद-विधायक का वर्ग, छात्राओं को फिर से मिलेगी फ्री यात्रा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 632 नए कोरोना केस,कुल 1300 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

To Top