Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी गौला पुल पर युवकों ने की पुलिसकर्मियों से मारपीट, फाड़ी वर्दी

हल्द्वानी गौला पुल पर युवकों ने की पुलिसकर्मियों से मारपीट, फाड़ी वर्दी

हल्द्वानी: नगर में स्थित बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गौला पुल पर चेकिंग के दौरान थाने के पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई है। एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ी गई है।

दरअसल गौला पुल पर बनभूलपुरा थाना पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान छह युवकों को पुलिस ने रोक लिया। जब उन्हें रोका गया तो वह एकाएक गाली गलौच पर उतारू हो गए।

गाली गलौच के बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवकों ने नशे की हालत में एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ी। इस घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस द्वारा इन युवकों पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाने के सिपाही ने युवकों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके तहत केस दर्ज हुआ है। साथ ही पुलिस ने युवकों की मोटरसाइकिल और टैंपो को भी सीज किया है।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी मिली, कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

यह भी पढ़ें: नैनीताल में उमड़े सैलानी, होटलों में ऑन द स्पॉट बुकिंग शुरू

यह भी पढ़ें: तिकोनिया चौराहे समेत हल्द्वानी की 14 सड़कें होंगी चकाचक, करोड़ों रुपए हुए हैं जारी

यह भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को अगस्त में मिलेगा परीक्षा देने का मौका

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बसों की इनकम बढ़ाएंगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवारियां भरने में करेंगे मदद

यह भी पढ़ें: बरेली में मास्क नही लगाने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली-वीडियो

To Top