Nainital-Haldwani News

नैनीताल: खड़ी कार में आग लगी तो दुकान मालिक ने बचाई चार पर्यटकों की ज़िंदगी

File Photo

नैनीताल: नैनीताल में पर्यटकोंं की आवाजाही निरंतर तौर पर हो रही है। हालांकि अभी संख्या पिछले महीने या बीते साल के मुकाबले तो कम ही है मगर फिर भी। बहरहाल बृहस्पतिवार को पर्यटकों के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। नैनीताल की मॉलरोड के लोवर हिस्से में देर शाम को बरेली के पर्यटकों की इनोवा कार में आग लग गई। हालांकि बड़ा हादसा होते होते बच गया।

हादसा कुछ इस तरह से टला कि पास की ही एक दुकान के मालिक ने समझदारी का परिचय देते हुए कार में बैठी सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया। बता दें कि कार में जब आग धधकी तो उसमें चार पर्यटक सवार थे। दुकानदार ने पहले तो सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, उसके बाद पानी डाल कर गाड़ी में लगी आग बुझा दी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बिना परीक्षा दिए प्रमोट होंगे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी,केवल बोर्ड एग्जाम होंगे

यह भी पढ़ें: जल्द खत्म होगी जाम की समस्या, ज्योलीकोट से गरमपानी तक बनेंगे चार टू-लेन पुल

दरअसल तल्लीताल इलाके में बरेली से आए सैलानियों की इनोवा कार खड़ी थी। यह घटना लोवर मॉल रोड की थी और इस घटना ने चार बजे के करीब अंजाम लिया। घटना में क्रमानुसार हुआ यूं कि कार सवार कुछ पर्यटक बाकी के लोगों को कार में ही बैठा छोड़ कर आस पास कमरों की छानबीन के लिए गए थे।

जानकारी के अनुसार कार में घटना के वक्त दो महिलाएं और दो बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान कार के बोनट के अंदर से अचानक धुआं आना शुरू हो गया। इंजन में आग लगने के कारण आग देखते ही देखते गंभीर रूप लेने लग गई थी।

ऐसा होता देख पास की ही दुकान के मालिक जावेद सिद्दिकी ने समझदारी दिखाई और कार में बैठे सैलानियों को सुरक्षित तरीके से कार से बाहर निकाल लिया। उसके बाद वे दुकान से पानी ला कर कार बुझाने लगे। तब कहीं जा कर आग पर नियंत्रण पाया गया। मौके की जानकारी होते ही चीता पुलिस के कांस्टेबल ललित कांडपाल और शिवराज राणा वहां पहुंचे। हालांकि तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी पहुंचे BCCI के पूर्व उपाध्यक्ष और CAU के सचिव महिम वर्मा,हर जिले में टर्फ विकेट होना जरूरी

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद टीम उत्तराखंड मैदान पर उतरेगी,10 जनवरी को पहला मैच

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका,15 फरवरी से रानीखेत में फौज की भर्ती,पंजीकरण करें

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: बेटे ने मां को दिया नया जीवन,मां को गुलदार के मुंह से खींच लाया बेटा

To Top